अन्नू कपूर बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं। अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी 1956 को भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ था। वह पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में अभिनय किया। आज अभिनेता अन्नू कपूर अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1979 में बतौर स्टेज आर्टिस्ट के करियर से की थी। मीडिया की माने तो, पर्दे पर उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आखिर बार उन्हें फिल्म सब मोह माया है में देखा गया था।
बता दें कि, उन्होंने साल 1979 में फिल्म काला पत्थर से अमिताभ बच्चन के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने आधारशिला, बेताब, मंदी, खंडहर जैसी फिल्मों में काम किया। साथ ही, उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान तमाम बड़े कलाकारों के साथ काम किया है, जिनमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना जैसे सितारे शामिल हैं।
अन्नू कपूर अभिनेता होने के साथ साथ निर्देशक, सिंगर और रेडियो जॉकी भी हैं। उन्होंने रेडियो 92.7 एफएम पर शो सुहाना सफर विद अन्नू कपूर भी होस्ट किया है। इस शो के दौरान वह फिल्मी दुनिया की अनकही कहानियां सुनाते थे। उन्होंने तमाम टीवी शो में भी काम किया। अन्नू कपूर ने टीवी में अंताक्षरी और गोल्डन एरा विद अन्नू कपूर जैसे शो होस्ट भी किए। साथ ही, टीवी सीरियल परम वीर चक्र, अजनबी, कबीर आदि में काम भी किया। एक्टर ने अपने करियर में कई नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड और टीवी एकेडमी अवॉर्ड भी जीते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें