अनु मलिक का जन्म 2 नवंबर 1960 को दिल्ली में हुआ था। बॉलीवुड के टॉप म्यूजिक कंपोजर्स की बात की जाएगी तो अनु मलिक का नाम सबसे पहले आता है। मीडिया की माने तो, सिंगर अनु मलिक आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे है। अनु मलिक भारतीय संगीत निर्देशक, गायक और अभिनेता हैं। साल 1993 अनु मलिक के फिल्म करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
सूत्रों से प्राप्त जानाकारी के अनुसार, फिल्म ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ और ‘सर’ रिलीज हुई थी जिसमें अनु मलिक ने अपनी आवाज दी थी। मगर उन्हें असली कामयाबी मिली फिल्म ‘बाजीगर’ से। इस फिल्म के सारे गाने हिट हुए। इस फिल्म के लिए उन्हें पहला फिल्म फेयर अवार्ड मिला था। फिल्म ‘बाजीगर’ के बाद अनु मलिक का करियर तेजी से आगे बढ़ा। फिल्म ‘बॉर्डर’, ‘रिफ्यूजी’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘अक्स’, ‘फिजा’ और ‘मैं हू ना’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई इसके अलवा फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में बेहतरीन संगीत देने के लिए नेशल अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया। अनु मलिक ने बॉलीवुड में करीब 2 दशक तक राज किया और 500 से ज्यादा हिट गानों को कंपोज किया।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें