Happy Birthday Anupam Kher : अपने करियर में 500 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम कर चुके है अभिनेता अनुपम खेर

0
54

एक्टर अनुपम खेर इस साल अपना 69वां बर्थडे मना रहे हैं। अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था। अनुपम के पिता पुष्कर नाथ एक कश्मीरी पंडित थे जो पेशे से क्लर्क थे। अनुपम खेर की प्रारंभिक शिक्षा शिमला में ही हुई। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन किया और फिल्मों में काम करने मुंबई चले गए। करियर के शुरुआती दौर में अनुपम को काफी संघर्ष करना पड़ा।

बता दें कि, अभिनेता अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘सारांश’ से की। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर ने बी वी प्रधान  की भूमिका निभाई थी। महज 28 साल की उम्र में 65 वर्षीय व्यक्ति बीवी प्रधान की भूमिका को अनुपम खेर ने ऐसा जीवंत किया कि आज भी उनके इस किरदार को याद किया जाता है। अनुपम खेर खुद मानते हैं कि आज तक इसी फिल्म की सफलता से इंडस्ट्री में टिके हैं। अनुपम खेर ने तेजाब, बेटा, सूर्यवंशम, डीडीएलजे, हम आपके हैं कौन, विवाह, तकदीरवाला, हम हैं कमाल के, बड़े मियां छोटे मियां, कर्मा, संसार, राम लखन, डर, चांदनी, दिल, तुमसा नहीं देखा, चालबाज, स्पेशल 26 जैसी कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, अभिनेता अनुपम खेर अपने फिल्मी करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। जब भी वह स्क्रीन आते हैं, अपनी एक अलग छाप छोड़ते हैं। अनुपम खेर कहते हैं कि हर फिल्म में वह एक नवोदित कलाकार की तरह काम करते हैं। भारतीय सिनेमा में अनुपम खेर ने कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार की तरफ से साल 2004 पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here