Happy Birthday AR Rahman: दोस्‍तों के साथ बैंड बनाकर सिंगर एआर रहमान ने की थी अपने करियर की शुरुआत, पहली फिल्‍म के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड

0
93

एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1966 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि रहमान के पिता आरके शेखर ने ही उन्हें संगीत विरासत में दी। वे चार साल की उम्र में ही पियानो सीखने लगे थे। रहमान बचपन से ही कई सारे म्यूजिकल वाद्य यंत्र बजाने में माहिर हो गए थे। मीडिया की माने तो, उन्होंने अपने हाई स्कूल के दोस्तों के साथ एक बैंड बनाया था। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर अपना पूरा टाइम म्यूजिक को देने का फैसला किया। वे फुल टाइम म्यूजिशियन बन गए। रहमान ने अन्य संगीतकारों के साथ काम करना शुरू कर दिया और कड़े संघर्ष के बाद उन्हें मणिरत्नम की फिल्म रोजा में म्यूजिक कंपोज करने का मौका मिला

बता दें कि, रोजा में रहमान को अपने संगीत के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इसके बाद बॉलीवुड में रहमान ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला के लिए म्यूजिक तैयार किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ नजर आए थे। रहमान ने ‘दिल से’ ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’, ‘ताल’, ‘दिल्ली 6’ ‘रंग दे बसंती’, ‘स्वदेस’ और ‘रॉकस्टार’ समेत हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों के लिए भी संगीत तैयार किया, जो आज भी लोकप्रिय हैं।

जानकारी के अनुसार, रहमान ने अपने करियर स्लमडॉग मिलेनियर समेत तीन हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी म्यूजिक तैयार किया, इसके लिए उन्हें दो ऑस्कर अवॉर्ड भी मिले। वहीं, उनकी झोली में ग्रैमी अवॉर्ड भी आएं। अपने संगीत के जरिए पर अबतक 6 राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। साथ ही कई सारे फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते। रहमान की आवाज और उनका बनाया म्यूजिक हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस गया है और आज भी लोगों को सुकून देता है। रहमान को 2 ऑस्कर, 2 ग्रैमी और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here