अभिनेता अर्जुन रामपाल का जन्म 26 नवंबर, 1972 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ। अर्जुन रामपाल की स्कूलिंग महाराष्ट्र के देवलाली में सेंट पैट्रिक स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने हिंदू कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की।अर्जुन रामपाल 51 साल के हो गए है। बताते चले कि, अर्जुन रामपाल ने मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद फिल्मी पर्दे पर कदम रखा। अपनी हैंडसम और चार्मिंग पर्सनैलिटी से वो सीधा फैंस के दिलों में उतर गए।
मीडिया की माने तो, अर्जुन रामपाल ने बॉलीवुड में राजीव राय की रोमांटिक फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में अपना कदम रखा। पहली फिल्म के बाद अर्जुन रामपाल ने दीवानापन, दिल है तुम्हारा, दिल का रिश्ता और वादा समेत कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया। साल 2006 में आई शाह रुख खान की फिल्म डॉन में भी अर्जुन की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। इसके बाद अर्जुन के करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब साल 2007 में फिर से उन्होंने शाह रुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में निगेटिव किरदार निभाया। साल 2008 में ‘रॉक ऑन’ में भी उनके काम की जबरदस्त तारीफ हुई। इसके साथ ही उन्हें सहायक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। उन्होंने ‘मोक्ष’, ‘दीवानापन’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘असंभव’, ‘एक अजनबी’ ‘रा.वन’, ‘हीरोइन’, ‘डी-डे’, ‘रॉय’, ‘डैडी’ जैसी फिल्में दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें