अभिनेता आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर, 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक और शानदार सिंगर आयुष्मान खुराना आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज के समय में आयुष्मान खुराना किसी पहचान के मौहताज नहीं है। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो उनके अभिनय के साथ-साथ उनके गानों को खूब प्यार देती है। एक्टर को बॉलीवुड में अब 11 साल हो चुके हैं और उन्होंने अपनी बहुत सारी एलबमो में खुद गाना गाकर फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई है। मीडिया की माने तो, उन्होंने इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री ली और साथ ही मास कम्युनिकेशन की भी पढ़ाई की। आयुष्मान एक अच्छे अभिनेता तो है ही साथ में वह एक गायक भी है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानाकरी के अनुसार, उन्होंने साल 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया जिसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था। उनकी पहली ही फिल्म से दर्शक उनसे इंप्रेस हो गया थे। ‘विक्की डोनर’, ‘दम लगाके हईसा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘मेरी प्यारी बिंदू’, ‘बधाई हो’, ‘अंधाधुंध’ और उनकी मोस्ट लविंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के जरिए उन्होंने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। हाल ही में उनकी ‘ड्रीम गर्ल’ की सीक्वल फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज हुई है जिसमें वे ‘पूजा’ के अवतार में दिखाई दिए हैं। इस फिल्म के बाद आयुष्मान खुराना की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हो गया है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें