रैपर बादशाह आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनका जन्म 19 नवम्बर 1985 को दिल्ली में हुआ था। बादशाह की पहचान उनके गानों से है। उनका अंदाज, गाने के बोल और म्यूजिक किसी को भी दीवाना बना देता है। म्यूजिक इंडस्ट्री में बादशाह का योगदान नकारा नहीं जा सकता, उन्होंने संगीत की दुनिया में नया ट्रेंड सेट किया है। उनके हर गाने को फैंस का प्यार मिलता है और उनके एलबम में काम करने के लिए हर कलकार तैयार रहता है।
मीडिया की माने तो, बादशाह ने अपनी शुरुआत शिक्षा दिल्ली से ही ली थी। उनकी माता पंजाबी और पिता हरियाणवी हैं। वे रैपर होने के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी हैं। बादशाह ने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 2006 में हिप हॉप ग्रुप ‘माफिया मुंडीर’ से की थी। इस ग्रुप में वे यो यो हनी सिंह के साथ जुड़े थे लेकिन साल 2012 में वे हनी सिंह से अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपना पहला हरियाणवी सिंगल ‘कर गई चुल’ जारी किया था। बादशाह ने पहले म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपना नाम ‘कूल इक्वल’ रखा था लेकिन फिर इसे बदलकर ‘बादशाह’ कर लिया। धीरे धीरे बादशाह के गानों को सफलता मिलने लगी थी और उनका अंदाज लोगों को पसंद आने लगा था। बादशाह ने अपने गानों में ‘इट्स यॉर बॉय बादशाह…’ टैग के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू किया। इसके बाद से उनके हर गाने में ‘Ish yo boy Baad-uh-sh-aa-ah’ जरूर सुनाई देता है। 2015 में आए उनके गाने ‘डीजे वाले बाबू’, ‘वखरा स्वैग’, ‘बाकी बातें’ ने काफी धूम मचाई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें