भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज 34 साल के हो गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को मेरठ में एक पुलिस अधिकारी किरण पाल सिंह के घर हुआ था। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंटरनेशनल मैचों में कई बार कमाल दिखा चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस की है। भुवी काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उन्होंने अब तक जो परफॉर्मेंस दिखाई है, वह कमाल रही है। भुवी ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में भारत को यादगार जीत दिलाई थी। यह मुकाबला कोलंबो में खेला गया था।
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए अभी तक 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 63 विकेट लिए हैं। उन्होंने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर टीम इंडिया के लिए 87 टी20 मैचों में 90 विकेट ले चुके हैं। इस बीच बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार के 34वें जन्मदिन पर बधाई दी है।
229 international matches 👍
294 international wickets 👌
2013 ICC Champions Trophy-winner 🏆Here's wishing Bhuvneshwar Kumar a very Happy Birthday. 🎂 👏#TeamIndia | @BhuviOfficial pic.twitter.com/NjaFp0Sb7v
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



