अभिनेत्री बिपाशा बसु का जन्म 7 जनवरी 1979 को दिल्ली में एक बंगाली फैमिली में हुआ था। बिपाशा ने आठ साल की उम्र तक दिल्ली में ही पढ़ाई की। इसके बाद वो कई मैगजीन के कवर पेज पर छाई। उन्होंने तब तक मॉडलिंग की, जब तक फिल्म का ऑफर नहीं आ गया। अभिनेत्री बिपाशा बसु आज 45वां जन्मदिन मना रही हैं। जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘अजनबी’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं बिपाशा बसु को असली पहचान विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘राज’ से मिली। इस फिल्म बिपाशा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी की छाप छोड़ी, इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
मीडिया की माने तो, साल 2001 में बिपाशा बसु ने बॉलीवुड में कदम रखा। वो अक्षय कुमार के साथ ‘अजनबी’ फिल्म में नजर आईं, जिसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। उनकी पहली फिल्म सक्सेसफुल रही। उनकी बोल्ड इमेज बनी। अगले ही साल 2002 में बिपाशा ने एक और फिल्म दी ‘राज’ और इसमें उनकी एक्टिंग और बोल्डनेस की खूब चर्चा हुई। फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक हिट हुए। इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद बिपाशा ने कई फिल्में की, जैसे – जमीन, मदहोशी, बरसात, नो एंट्री, धूम 2, ओमकारा बिने, ‘राज'(2002), ‘आंखे’ (2002), ‘गुनाह’ (2002), ‘जिस्म’ (2003), ‘जमीन’ (2003), ‘एतबार’ (2004), ‘मदहोशी’ (2004), ‘फिर हेराफेरी’ (2006), ‘धूम 2’ (2006), ‘रेस’ (2008), ‘आत्मा’ (2013) सहित कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘अलोन’ में नजर आई थीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



