Happy Birthday Bobby Deol: आश्रम से लेकर एनिमल तक, खलनायक के रूप में खूब छाए अभिनेता बॉबी देओल

0
137

अभिनेता बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ था। वे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के छोटे बेटे और सनी देओल के छोटे भाई हैं। मीडिया की माने तो, बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का आज 55वां जन्मदिन है। पिछले साल बॉबी को अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता मिली। फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए उन्हें 28 साल के करियर में पहली ब्लॉकबस्टर नसीब हुई।

जानकारी के अनुसार, बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। जिसके बाद बॉबी देओल ने शोल्जर, गुप्त: द हिडिन ट्रुथ, दिल्लगी, बादल, बिच्छू, क्रांति जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। फिर कई फिल्मों में काम करे के बाद अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए और सलमान खान ने ‘रेस 3’ से उनका कमबैक कराया। बॉबी देओल के इस मुश्किल वक्त में सलमान खान मसीहा बनकर आए और इंडस्ट्री में उनकी वापसी कराई। साल 2018 में सलमान खान ने बॉबी को फिल्म ‘रेस 3’ का ऑफर दिया। इस फिल्‍म के बाद बॉबी की ज़िंदगी की कहानी बदल गई। इसके बाद वह अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 4’ में नज़र आए। साल 2023 में बॉबी देओल की किस्मत का सितारा बुलंद हुआ और वह फिल्म ‘एनिमल’ में अबरार के किरदार से छा गए। बॉबी को आखिरी बार संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया। इसमें वे खलनायक की भूमिका में नजर आए। उनका किरदार खूब पसंद किया गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here