अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह आज 11 अक्टूबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। चंद्रचूड़ सिंह एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी कहानी किसी को भी प्रेरणा दे सकती है। उन्होंने जिस मेहनत से अपना मुकाम बनाया और असफलता व निजी जीवन में उतार चढ़ाव के बावजूद पूरी मजबूती के साथ जिस तरह से वापसी की वह काबिले तारीफ है। चंद्रचूड़ सिंह ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 11 अक्टूबर, 1968 को जन्मे चंद्रचूड़ सिंह को बचपन से ही एक्टिंग के साथ सिंगिंग करने का भी शौक था और इसी वजह से उन्होंने क्लासिकल की ट्रेनिंग भी ली थी, यहां तक कि पढ़ाई पूरी करने के बाद स्कूल में म्यूजिक भी सिखाना शुरू कर दिया था और बच्चों को पढ़ाते भी थे। इसके अलावा वह आईएएस की तैयारी भी कर रहे थे लेकिन इसी बीच फिल्मों के ऑफर मिलने की वजह से वह मुंबई आ गए।
मीडिया की माने तो, अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में फिल्म ‘आवारगी’ से की थी, हालांकि यह फिल्म बीच में ही अटक गई और उनकी पहली रिलीज फिल्म साल 1996 में आई ‘तेरे मेरे सपने’ थी। इस फिल्म के ऑडिशन का टेप देखने के बाद गुलजार साहब ने उन्हें फिल्म ‘माचिस’ के लिए साइन किया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और चंद्रचूड़ सिंह स्टार बन गए। इसके बाद उन्हें खासतौर पर जोश फिल्म के लिए काफी सराहना मिली।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें