साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी के फैन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं। 22 अगस्त, 1955 को जन्मे चिरंजीवी की छवि ऐसे कलाकार की है, जो हर जॉनर की फिल्में करने में सक्षम हैं। चिरंजीवी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। चिरंजीवी ने साउथ के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। मीडिया की माने तो, उन्होंने 1978 के नाटक ‘प्रणाम खरीदु’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, मगर असली पहचान फिल्म ‘मना पूरी पंडावुलू’ से मिली थी। धीरे-धीरे समय के साथ चिरंजीवी साउथ इंडस्ट्री का एक चमकता हुआ सितारा बन गए। 4 दशकों से अधिक के अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने इंद्रा, गैंग लीडर, जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी, शंकर दादा एमबीबीएस, घराना मोगुडु जैसी कई यादगार फिल्में कीं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चिरंजीवी फिल्म इडंस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर इवेंट में गेस्ट के तौर पर बुलाए जाने वाले पहले साउथ इंडियन एक्टर हैं। 1987 में, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने उन्हें इवेंट का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण भेजा। साल 2022 में हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया था। आप सभी को बता दें, एक्टर फिल्म गॉड फादर में सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं। चिरंजीवी अपने बेटे राम चरण के साथ भी फिल्म आचार्य में काम कर चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें