डेविड वॉर्नर का जन्म 27 अक्टूबर, 1986 को ऑस्ट्रेलिया के पैडिंग्टन शहर में हुआ। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे है। वॉर्नर उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने बिना फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 2009 में द.अफ्रीका के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। यह टी-20 मैच था, जिसमें उन्होंने 43 गेंद में 89 रन बना दिए थे। 1877 में खेले गए पहले टेस्ट के बाद वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बिना फर्स्ट क्लास मैच खेले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाई थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट, 115 वनडे और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में इस खिलाड़ी ने 44.43 की औसत से 8,487 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 3 दोहरे शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में वार्नर ने 45.47 की औसत से 6,729 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 में वार्नर के बल्ले से 32.89 की औसत से 2,894 रन निकले हैं।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



