Happy Birthday Deepika Padukone : मॉडल से एक्ट्रेस बनी दीपिका पादुकोण, पहली फिल्म ने बना दिया बॉलीवुड का सुपरस्टार

0
109

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज अपना 38वां जन्‍मदिन मना रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क में हुआ था। उनके पिता फेमस बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण हैं और उनकी मां उजाला ट्रैवलिंग फील्ड से जुड़ी हुई हैं और छोटी बहन अनिशा गोल्फर हैं।

बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल दीपिका पादुकोण आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। दीपिका ने बॉलीवुड से शुरुआत करके इंटरनेशनल लेवल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दीपिका ने अपनी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से ही लोगों के दिल में जगह बना ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई तक छोड़ दी थी। मॉडलिंग में सफलता के बाद दीपिका ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। अभिनेत्री ने साल 2007 में फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया। अपनी पहली ही फिल्म में दीपिका को शाहरुख खान के अपोजिट काम करने का मौका मिला। इस फिल्म ने दीपिका को रातोरात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दीपिका ने ‘ओम शांति ओम’ के अलावा ‘पठान’, ‘जवान’, ‘ये जवानी है दिवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here