बॉलीवुड में बैडमैन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 1955 को नई दिल्ली में हुआ। बॉलीवुड के ‘बैड मैन’ यानी गुलशन ग्रोवर आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं।मीडिया की माने तो, गुलशन ग्रोवर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में मास्टर्स की डिग्री ली। 90s के खूंखार विलेन गुलशन ग्रोवर पॉपुलैरिटी के मामले में हीरो को भी कड़ी टक्कर देते थे। हैं। गुलशन ग्रोवर ने 400 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिसमें से वो ज्यादातर फिल्मों में विलेन बने।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुलशन ग्रोवर ने 1980 में फिल्म ‘हम पांच’ से डेब्यू किया। गुलशन ग्रोवर ने सोनी महिवाल, दूध का कर्ज, इज्जत, सौदागर, कुर्बान, राम लखन, अवतार, क्रिमनल ,मोहरा, दिलवाले, हिंदुस्तान की कसम, हेराफेरी, लज्जा, कर्ज, एजेंट विनोद समेत 400 से ज्यादा फिल्में की हैं। ‘माइ हॉलीवुड ब्राइड’, ‘प्रिजनर्स ऑफ द सन’ और ‘ब्लाइंड एम्बीशन’ जैसी फिल्मों में नाम शामिल है। गुलशन ग्रोवर ने हॉलीवुड ही नहीं बल्किन जर्मन, ऑस्ट्रेलियाई, ईरानी और ब्रिटेन जैसी कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है और वहां भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया है। ‘रॉकी’, ‘सदमा’, ‘अंदर बाहर’ और ‘वीराना’ उनकी काफी चर्चित फिल्में हैं। हालांकि उन्हें असल पहचान ‘राम लखन’ से मिली।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें