भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का जन्म गुजरात के चोरयासी गांव में 11 अक्टूबर 1993 में हुआ था। हार्दिक पांड्या अभी तक टीम इंडिया के लिए 150 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 2907 रन दर्ज हैं। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, IPL में 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या ने अपना डेब्यू किया। IPL में उनकी असाधारण प्रतिभा और शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट किया गया था।
मीडिया की माने तो, हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं और गेंदबाजी भी करते हैं, यही कारण है कि उनके नाम 134 इंटरनेशनल विकेट हैं। हार्दिक पांड्या के आंकड़ों की बात की जाए तो वन डे में वे 115.9 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और T-20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 148.5 होता है। वन डे में उनके नाम 1386 रन हैं और T-20 इंटरनेशनल में वे अब तक 989 रन बना चुके हैं। हार्दिक पांड्या आज की तारीख में भी आईसीसी की ऑलराउंडर की लिस्ट में सबसे ज्यादा अंक वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
Image source: Wikipedia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें