अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्म 15 अक्टूबर 1948 को साउथ इंडिया के तिरुचिरापल्ली में हुआ था। बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ कहे जाने वाली हेमा मालिनी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। मीडिया की माने तो, हेमा मालिनी का असली नाम आर चक्रवर्ती था, फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। एक्ट्रेस ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। फिलहाल हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लोकसभा सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1963 में आई एक तमिल मूवी से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हेमा ने साल 1968 में आई उस दौर की हिट राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘कुदरत’, ‘प्रेम नगर’, ‘हम दोनों’, ‘बंदिश’, ‘राजपूत’, ‘बाबू’, ‘अंदाज’ और ‘दर्द और दुर्गा’, ‘बागबान’, ‘शोले’ जैसी फिल्में शामिल है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें