जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को वालकेश्वर, मुंबई में हुआ था। उनका वास्तविक नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है। 80 के दशक में उनकी फिल्मों का खूब जादू चला। उन्होंने बतौर एक्शन हीरो खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया। रोमांटिक हीरो के रूप में भी जैकी को खूब पसंद किया गया। मीडिया की माने तो, जैकी ने अपने करियर में करीब 250 फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि, जैकी श्रॉफ का नाम एक जमाने के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, वह अब तक 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। ‘कर्मा’, ‘काश’, ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘मैं तेरा दुश्मन’, ‘त्रिदेव’, ‘दूध का कर्ज’, ‘सौदागर’, ‘रंगीला’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय का दम दिखा। अभिनेता ‘राम लखन’, ‘त्रिमूर्ति’ और ‘हीरो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। बीच में वह फिल्मों से दूर थे लेकिन हाल ही में उनकी फिल्म ‘मस्त में रहने का’ रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ नीना गुप्ता भी नजर आई थीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



