बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार जैकलीन फर्नांडिज 11 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। जैकलीन का जन्म बहरीन में साल 1985 में हुआ था और साल 2006 में जैकलीन मिस श्रीलंका यूनिवर्स बनी थीं। वहीं जैकलीन ने बॉलीवुड में कदम साल 2009 में रखा था। जैकलीन का रुझान शुरू से ही एक्टिंग और फिल्मों की ओर था, उन्होंने 14 साल की उम्र में एक कार्यक्रम को होस्ट किया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जैकलीन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मॉस कम्यूनिकेशन में की और वहीं पढ़ाई खत्म करने के बाद जैकलीन श्रीलंका में कुछ समय के लिए बतौर टीवी रिपोर्टर के रूप में भी काम कर चुकी हैं। जैकलीन फर्नांडीज बी-टाउन की खूबसूरत और ग्लैमरस डीवाज में से एक हैं। ‘मर्डर 2’ में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद, बॉलीवुड में अपनी प्रेजेंस दर्ज कराने के बाद, फर्नांडीज ने हाउसफुल 2, रेस 2, किक आदि जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक्टिंग की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें