जाने- माने पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। मनोरंजन जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जस्सी गिल सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा जगत में काफी पसंद किए जाते हैं। इंडस्ट्री में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि हिंदी क्षेत्रों में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जस्सी गिल का जन्म 26 नवंबर 1988 को खन्ना में हुआ था। उनका असली नाम जसदीप सिंह गिल है। जस्सी ने म्यूजिक की दुनिया में पैर जमाने के लिए तीन साल तक स्ट्रगल किया, लेकिन उन्हें मनमुताबिक सफलता नहीं मिल पा रही थी जस्सी ने 2011 में एलबम ‘बैचमेट’ के जरिए डेब्यू किया था। एलबम में जस्सी का गाना ‘चूड़ियां’ पसंद किया गया था। इसी के तहत वे 2012 में ‘विगरे शराबी’ और 2013 में ‘लांसर’ लेकर आए, जिन्हें श्रोताओं का प्यार मिला।
मीडिया की माने तो, इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले जस्सी गिल को इस शोहरत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का उनका सफर काफी लंबा रहा। जस्सी बचपन से ही म्यूजिक के बेहद शौकीन थे। अपने इसी शौक को पूरा करते हुए उन्होंने साल 2013 में अपना पहला एल्बम बेचमैट रिलीज किया। पहले गाने से ही जस्सी सुपरस्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। म्यूजिक में कामयाब होने के बाद उन्हें पंजाबी फिल्मों में भी काम मिलने लगा। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने की सोची। उन्होंने फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वह बॉलीवुड में कंगना रणौत के साथ फिल्म ‘पंगा’ में उनके पति के करिदार में नजर आए। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें