Happy Birthday Javed Jaffrey : टीवी शो से लेकर फिल्मों तक अपनी कॉमेडी से एक्टर जावेद जाफरी ने जीता लोगों का दिल

0
111

कॉमेडियन के रूप में पहचाने जाने वाले एक्टर जावेद जाफरी का जन्‍म आज 4 दिसंबर, 1963 को हुआ था। जावेद 60 साल के हो गए हैं। वह न सिर्फ एक्टर और कॉमेडियन हैं, बल्कि एक बेहतरीन डांसर भी हैं। इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक मल्टी-टैलेंटेड स्टार की है। सूत्रों की माने तो, इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। पिछले कुछ सालों में जावेद ‘सलाम नमस्ते’, ‘ता रा रम पम’, ‘फायर’, ‘अर्थ’ और ब्लॉकबस्टर ‘3 इडियट्स’ में भी दिखाई दिए। अपने 38 साल के करियर में जावेद जाफरी ने करीब 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाएं और उन किरदारों ने उनको पहचान दिलाई।

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, जावेद जाफरी ने साल 1985 में आई फिल्म ‘जंग’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाया था। इसके बाद लगातार जावेद अपने अभिनय को निखारते रहे और फिल्मों में एक से बेहतर एक किरदारों में जान फूंकते रहे। इसके बाद  जावेद जाफरी ने ‘धमाल’, ‘डबल धमाल’, ‘जादूगर’, ‘तारा रम पम’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। वहीं बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि जावेद जाफरी राजनीति में भी हाथ आजमां चुके हैं। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर भाजपा के दिग्गज नेता और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से चुनाव लड़ा था। हालांकि जावेद यह चुनाव हार गए थे। जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग पर ही फोकस करना बेहतर समझा। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो जावेद जाफरी पिछली बार ‘जादूगर’ फिल्म में नजर आए थे। उससे पहले साल 2021 में उन्होंने रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में काम किया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here