भारत में अगर पिछले दो दशक में किसी ने महिला क्रिकेट का एक भी मैच देखा है तो उसके लिए झूलन गोस्वामी का नाम अनजाना नहीं हो सकता। झूलन ने क्रिकेट की दुनिया के न जाने कितने रिकॉर्ड तोड़े और कायम किए। आज यानि 25 नवंबर को वह अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झूलन गोस्वामी का जन्म 25 नवंबर 1982 को पश्चिम बंगाल के नादिया में एक माध्यम वर्ग से ताल्लुक रखने वाले परिवार में हुआ था। साल 1992 के महिला वर्ल्ड कप का फाइनल देखने झूलन ईडन गार्डन्स गईं थी और इस एक मुकाबले ने उनकी जिंदगी को बदल रख कर दिया और उन्होंने क्रिकेटर बनने का फैसला किया। झूलन से रोजाना सुबह 4.30 बजे उठकर 80 किमी का सफर लोकल ट्रेन से कोलकाता जातीं वहीं प्रैक्टिस करतीं और फिर घर लौटतीं। लगातार मेहनत के बाद उन्हें वनडे डेब्यू का मौका मिला। इसके बाद अगले 20 सालों तक वह टीम इंडिया की जान बनी रही और भारत में महिला क्रिकेट का बड़ा चेहरा बन गई। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (355) लेने का रिकॉर्ड झूलन के नाम ही दर्ज है। वह वनडे में 250 या उससे अधिक विकेट लेने वाली वह दुनिया की पहली और इकलौती महिला क्रिकेटर हैं। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 43 विकेट लेना का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम हैं। इन्होंने क्रिकेट से सितंबर 2022 में संयास ले लिया। इन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें