जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर, 1972 को मुंबई में हुआ था। वो आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड में करीब 2 दशक से भी अधिक के करियर में जॉन ने कई हिट फिल्मों में काम किया और ग्लैमरस दुनिया में अपनी जगह बनाई। मीडिया की माने तो, मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन की शुरू से ही एक्शन हीरो वाली छवी रही है। जबकि उन्होंने कॉमिक से लेकर रोमांटिक हीरो तक कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। जॉन एक अच्छे अभिनेता तो हैं ही, लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता है कि जॉन एक समय बहुत अच्छे फुटबॉलर भी हुआ करते थे। जॉन अपने कॉलेज की फुटबॉल टीम के कैप्टन थे। जॉन ने मास्टर जावेद खां से ताइक्वांडो भी सीखा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। मगर आज वो एक कामयाब एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसी साल उनकी दो और फिल्म ‘साया’ और ‘पाप’ भी रिलीज हुई थी। मगर उन्हें असली पहचान मिली साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘धूम’ से। फिर इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाई। जॉन ने साल 2012 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। उनकी पहली प्रोडूयस की हुई फिल्म थी ‘विक्की डोनर’। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में प्रोडूयस की। हाल ही में उनकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके एक्शन को देखकर फैंस ने उन्हें ‘देसी हल्क’ की संज्ञा दी। ‘हाउसफुल 2’, ‘वेलकम बैक’ और ‘पागलपंती’ जैसी बड़ी फिल्मों के अलावा, ‘जॉन ने मद्रास कैफे’, ‘बाटला हाउस’ और ‘परमाणु’ जैसी हटके फिल्में की हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें