जूही चावला का जन्म 13 नवम्बर 1967 में हुआ था। बॉलीवुड की जानी-मानी और टॉप एक्ट्रेसेस में से एख जूही चावला ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने इंडस्ट्री के कई टॉप स्टार्स के साथ काम किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साल 1984 में मिस इंडिया रहीं जूही चावला आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं। जूही ने कई पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आजमाया, जिनमें शहीद उधम सिंह की बायोपिक, सुखमनी – होप फॉर लाइफ और बहुत सी फिल्में शामिल हैं।
मीडिया की माने तो, जूही चावला ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ से की थी, जिसका बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। एक्ट्रेस को पहचान साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से मिली। 1997 में दीवाना मस्ताना, यस बॉस और इश्क से मिली। अगले दशक में जूही चावला ने झंकार बीट्स, 3 दीवारें, माई ब्रदर निखिल, आई एम और गुलाब गैंग में अपने काम के लिए उन्हें आलोचनात्मक तारीफ हासिल। जूही चावला अपनी कॉमिक टाइमिंग और ऑन-स्क्रीन प्रजेंस के लिए पहचानी जाती हैं। जूही एक्ट्रेस के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर भी हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें