अभिनेत्री कल्कि का जन्म 10 जनवरी 1984 को हुआ था। कल्कि के पैरेंट्स फ्रेंच मूल के हैं। कल्कि कोचलिन एक फ्रांसीसी अभिनेत्री और लेखक हैं लेकिन उनका जन्म भारत के पांडिचेरी में हुआ था और यहीं उन्हें पहचान मिली। मीडिया की माने तो, कल्कि मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करती हैं और अपनी मॉडर्न लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। भारत के पांडिचेरी में जन्मे कोचलिन को छोटी उम्र से ही थिएटर की ओर आकर्षित किया गया था। उन्होंने गोल्डस्मिथ्स, लंदन विश्वविद्यालय में ड्रामा की पढ़ाई की और साथ ही एक स्थानीय थिएटर कंपनी के साथ भी काम किया।
जानकारी के अनुसार, कल्कि ने फिल्म ‘देव डी’ से बॉलिवुड में ऐक्टिंग डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म के लिए कल्कि को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। वैसे कम ही लोगों को पता है कि कल्कि के विदेशी लुक्स के कारण अनुराग कश्यप उन्हें फिल्म में नहीं लेना चाहते थे। लेकिन जब अनुराग ने कल्कि का ऑडिशन देखा तो उन्होंने उन्हें फिल्म में चंद्रमुखी के रोल के लिए साइन कर लिया। कल्कि ने इसके बाद ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’, ‘शैतान’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘शंघाई’, ‘एक थी डायन’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’, ‘वेटिंग’, ‘अ डेथ इन द गंज’, ‘रिबन’, ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
बता दें कि, फिल्म ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’ के लिए कल्कि को नैशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। कल्कि का अभिनय के क्षेत्र में जलवा है और वे अपनी स्किल के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक फिल्मफेयर पुरस्कार और दो स्क्रीन पुरस्कार सहित कई पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। एक फ्रांसीसी नागरिक होने के बावजूद, उनका पालन-पोषण भारत में हुआ और उन्होंने अपना अधिकांश जीवन भारत में बिताया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें