कंगना रनौत बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक है। कंगना की पहचान शानदार अभिनय के साथ-साथ उनके बेबाक अंदाज के लिए भी होती है। कंगना ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती के दम पर दर्शकों के दिल में एक अलग पहचान बनाई। कंगना लगभग 18 साल से इंडस्ट्री में सक्रिय है, लेकिन उनके लिए यह सफर आसान नहीं था। जानकारी के मुताबिक, आज कंगना अपना 37वां जन्मदिन मना रही है। कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च साल 1987 को हिमाचल के मंडी जिले में हुआ। कंगना एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
मीडिया की माने तो, साल 2006 में कंगना को फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। उन्होंने इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा के साथ अपना डेब्यू किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। इसके बाद कंगना ने कई सफल फिल्मों में अभिनय किया। कंगना ने ज्यादातर महिला प्रधान फिल्मों को प्राथमिकता दी और अपने किरदार के लिए खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने वो लम्हे, फैशन, राज 2, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका और पंगा जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें आखिरी बार हवाई नाटक तेजस में देखा गया था। वहीं कंगना 2021 में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अपने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पदक से भी सम्मानित की जा चुकी है कंगना ।
4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं कंगना
कंगना ‘वो लम्हें’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘फैशन’ और ‘तुन वेड्स मनु’ जैसी कई फिल्मों में नजर आई, लेकिन ‘क्वीन’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड की क्वीन कहा जाने लगा। कंगना को 2008 में फिल्म ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इसके बाद 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, 2014 में ‘क्वीन’, ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें