कुमार सानू का जन्म 20 अक्टूबर 1957 के दिन कोलकाता में हुआ था। उनके पिता पशुपति भट्टाचार्य संगीतकार थे, जिसके चलते कुमार सानू को संगीत की शिक्षा भी उनसे ही मिली। सिंगर कुमार सानू आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे है। मीडिया की माने तो, गानों की बात करें तो उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुमार सानू ने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में गाने गाए, लेकिन उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर फिल्म आशिकी ने पहुंचाया। इस फिल्म के गाने इस कदर सुपरहिट रहे कि हर कोई उनकी आवाज का दीवाना बन गया। कुमार सानू ने करीब 20 हजार गाने गाए हैं। उन्होंने ‘दिल का आलम’ (फिल्म ‘आशिकी’, 1990), ‘दिल का रिश्ता’ (फिल्म ‘दिल का रिश्ता’, 2003), ‘राजा को रानी से’ (फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’, 1995), ‘परदेसी परदेसी’ (फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’, 1996) जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं। कुमार सानू ने म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी नदीम-श्रवण के लिए करीब 75 फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अनु मलिक के लिए 60 फिल्मों, जतिन-ललित के लिए 30 फिल्मों और राजेश रोशन के लिए 25 फिल्मों में गाने गाए हैं।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें