कवि कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 को पिलखुआ, गाजियाबाद में हुआ था। शुरुआती दिनों में उनकी शिक्षा लाला गंगा सहाय स्कूल, पिलखुआ में हुई थी। उनके पिता डॉ. चन्द्रपाल शर्मा आर. एस. एस. डिग्री कालेज (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से संबद्ध) पिलखुआ में प्रवक्ता रहे चुके हैं। उनके पिता विश्वास को एक इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन बचपन से ही कविताओं के शौक ने कुमार विश्वास को कवि बनने पर विवश कर दिया। मीडिया की माने तो, साहित्य के क्षेत्र में आगे बढने के ख्याल से उन्होंने स्नातक और फिर हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर किया, जिसमें उन्होंने स्वर्ण-पदक प्राप्त किया।इसके बाद उन्होंने “कौरवी लोकगीतों में लोकचेतना” विषय पर पीएचडी प्राप्त किया। उनके इस शोध-कार्य को 2001 में पुरस्कृत भी किया गया।
जानकारी के अनुसार, अपनी हिंदी कविता और शायरी से हर किसी का दिल जीतने वालेकुमार विश्वास आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे है। ‘कोई दीवाना कहते है, कोई पागल समझता है’ जैसी जीत लिखकर कुमार विश्वास ने आवाम के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली। कविता के साथ-साथ वो अक्सर देश-विदेश में राम कथा नाम का कार्यक्रम भी करते हैं। बता दें कि डॉ. कुमार विश्वास इंटरनेट की दुनिया के सबसे लोकप्रिय कवि हैं, जिनके ट्विटर और फ़ेसबुक पर ढेरों प्रशंसक है। उन्हें साहित्य में अपने योगदान के लिए हिन्दी-उर्दू अकादमी अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है। इंडस्ट्री में कुमार विश्वास की जर्नी की बात करें तो वह ‘इंडियन आइडल’ और ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस’ में बतौर गेस्ट भी नजर आए। आगे चलकर उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ में ‘दे दे जगह’ गाना लिखा। साल 2017 में वह जब राहत इंदोरी के साथ ‘द कपिल शर्मा’ शो में आए तो वो एपिसोड भी काफी पॉपुलर हुआ था। आज भी यूट्यूब पर इस एपिसोड को साढ़े छह करोड़ से ज्यादा लोगों ने पसंद किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें