Happy Birthday Lal Krishna Advani : पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का 96वां जन्‍मदिन आज, PM मोदी ने जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं

0
138

पू्र्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को लाहौर (पाकिस्तान) में हुआ था। आडवाणी भारतीय जनता पार्टी (पूर्व में जनसंघ) के संस्थापक सदस्य हैं। लाल कृष्ण आडवाणी के गांधीनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सांसद हैं। मीडिया की माने तो, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के जन्‍मदिन पर PM मोदी ने भी उन्‍हें शुभकामनाएं दी है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में गृह मंत्री रहे आडवाणी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने कहा कि, श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। वह ईमानदारी और समर्पण के प्रतीक हैं जिन्होंने महान योगदान दिया है जिससे हमारा देश मजबूत हुआ है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।’ राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनके प्रयास 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करते रहते हैं।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, 1947 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सचिव के रूप में सार्वजनिक और सांगठनिक जीवन की शुरुआत करने वाले आडवाणी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी सरीखे नेताओं का सानिध्य मिला। भारतीय जनसंघ की स्थापना के बाद आज इसे भारतीय जनता पार्टी के रूप में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जाना जाता है। आडवाणी 12वीं से 16वीं लोकसभा में पांच बार लगातार सांसद निर्वाचित हुए। आठ नवंबर, 1927 को जन्मे आडवाणी पहली बार 1970 में राज्यसभा सदस्य बने। 1976 में दूसरी बार राज्यसभा के निर्वाचित हुए आडवाणी लोकसभा में पहली बार 1989 में चुने गए। चार बार राज्यसभा सदस्य रह चुके आडवाणी का पांच दशक से अधिक लंबा संसदीय जीवन रहा है। लोकसभा की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार सक्रिय संसदीय जीवन में आडवाणी 25 मई, 2019 तक संसद भवन परिसर का विकास और इसके विरासत चरित्र के रखरखाव के मामलों के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य भी रहे।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here