मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई के ठाणे में हुआ। आज एक्ट्रेस अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। मलाइका अरोड़ा अपने कमाल के फैशन सेंस, बेहतरीन डांस और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन्होंने आइटम नंबर से पहचान बनाई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलाइका को 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ के गाने ‘छैंया छैंया’ से लोगों के बीच पहचान मिली थी। इस गाने ने एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में रातों रात स्टार बना दिया था। 2002 में रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कांटे’ के गाने ‘माही वे’ में दिखाई दीं। सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई’ सुनते ही आज भी लोग नाचने लगते हैं। यह गाना 2010 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का सुपरहिट डांस नंबर रहा है। मुन्नी से वह एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 2’ में अनारकली बनीं।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें