बॉलीवुड के मशहूर और प्रतिभावान अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता बीते कई समय से अपनी फिल्मों और सीरीज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। मीडिया की माने तो, मनोज बाजपेयी आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे है। मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के पश्चिमी चंपारण के छोटे से गांव बेलवा में 23 अप्रैल, 1969 को हुआ था। बचपन से ही उनके दिल में एक्टर बनने का जुनून सवार था। बिहार के बेतिया जिले से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 17 साल की उम्र में दिल्ली आ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज बाजपेयी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘स्वाभिमान’ से की थी। इसके बाद उन्हें फिल्मों में सबसे पहले मौका शेखर कपूर ने दिया। मनोज ने साल 1994 में आई शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें पहचान साल 1998 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से मिली । फिल्म ‘सत्या’ और ‘शूल’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला था। वहीं फिल्म ‘पिंजर’ में शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (स्पेशल ज्यूरी) भी मिला।
बता दें कि, अपनी दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने वाले मनोज बाजपेयी ने अपने शानदार अभिनय करियर के दौरान ना सिर्फ फिल्मों बल्कि वेब सीरीज में भी काम किया है। मनोज बाजपेयी गैंग्स ऑफ वासेपुर, द फैमिली मैन, अय्यारी, एलओसी कारगिल, सोनचिरैया, डायल 100, द फैमिली मैन आदि फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं। हिंदी सिनेमा के साथ-साथ मनोज बाजपेयी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना हुनर साबित किया है और अब वह ओटीटी की दुनिया के किंग बन चुके हैं। बात करे उनकी वेब सीरीज की तो ‘जोरम’ सर्वाइकल थ्रिलर स्टोरी है, जिसमें मनोज बाजपेयी ने बिहार के रहने वाले एक ऐसे शख्स का रोल निभाया है, जो अपनी नवजात बच्ची को बचाने के लिए दिन रात एक कर देता है। वह सिस्टम से लड़ता भी है और उससे भागता भी है। वहीं ‘सिर्फ एक बंदा काफी है‘ न्याय, साहस और सच्चाई को उजागर करने की खोज की कहानी है। असल जीवन की घटनाओं से प्रेरित, यह फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा और एडवोकेट पीसी सोलंकी को दिखाती है, जिसे मनोज बाजपेयी ने शानदार ढंग से चित्रित किया है। साल 2021 में आई ‘साइलेंस: कैन यू हीयर ईट‘ में कातिल की एक झलक देखने को मिली थी। हाल ही में रिलीज हुए ‘साइलेंस 2’ में कहानी पीड़ित से स्टार्ट होती है, जिसके हाथ कुछ फोटो लगी है और उसमें कुछ रहस्य छुपे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें