Happy Birthday Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं

0
263

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का जन्‍म महाराष्ट्र के चन्द्रपुर नामक एक छोटे से नगर में 11 सितम्बर 1950 हुआ था। मोहन भागवत आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका पूरा नाम मोहनराव मधुकरराव भागवत है।  मोहन भागवत दुनिया के सबसे बड़े स्वयंसेवी संस्थान माने जाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6वें प्रमुख हैं। उन्हें 21 मार्च, 2009 को उन्हें संघ के सरसंघचालक के तौर पर चुना गया था। मीडिया की माने तो, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा चन्द्रपुर के लोकमान्य तिलक विद्यालय से पूरी की। इसके बाद उन्होंने चन्द्रपुर के जनता कॉलेज से बीएससी की शिक्षा हासिल की। फिर पंजाबराव कृषि विद्यापीठ, अकोला से पशु चिकित्सा और पशुपालन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद कुछ समय तक सरकारी नौकरी भी की है। मोहन भागवत अच्छे गायक और वादक भी हैं। उन्होंने संघ में कई गीत लिखे हैं और घोष में रचना की है। वह बांसुरी के काफी अच्छे वादक हैं।

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसासर, साल 1991 में मोहन भागवत आरएसएस के शारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अखिल भारतीय प्रमुख बने। जिसके बाद साल 1999 तक वह इसी पद पर आसीन रहे। साल 1999 में उन्हें पूरे देश के संघ प्रचारकों का प्रमुख बनाया गया। वहीं तत्कालीन संघ प्रमुख राजेन्द्र सिंह और तत्कालीन सरकार्यवाह एच. वी. शेषाद्री ने स्वास्थ्य कारणों से साल 2000 में अपना पद छोड़ दिया। जिसके बाद संघ का नया प्रमुख एस सुदर्शन को बनाया गया और मोहन भागवत को सरकार्यवाहक बनाया गया। वहीं साल 2009 में एस सुदर्शन द्वारा इस पद को छोड़ने के बाद मोहन भागवत को आरएसएस का सरसंघचालक बनाया गया। बता दें कि मोहन भागवत को अपने परिवार से ही स्वयंसेवक से सरसंघचालक तक के सफर में संघी बनने की प्रेरणा मिली। उनके दादा नारायण भागवत और पिता मधुकर भागवत का राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़ाव रहा।

Image source: Wikipedia

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here