मोनाली ठाकुर का जन्म 3 नवंबर 1985 में हुआ था। उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था। उन्होंने कम उम्र में ही क्लासिकल म्यूज़िक सीखना शुरू कर दिया था। मीडिया की माने तो, आइकॉनिक सॉन्ग ‘मोह मोह के धागे’ की सिंगर मोनाली ने इंडियल आइडल 2 से पहली बार ऑनस्क्रीन डेब्यू किया था। सिंगर मोनाली ठाकुर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ तमिल और बंगाली फिल्मों में भी बहुत सारे गाने गाए हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, साल 2008 में फिल्म ‘रेस’ में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती ने उन्हें मौका दिया और ‘जरा-जरा टच मी’, ‘ख्वाब देखें’ जैसे गानें दिए। इनमें फिल्म लुटेरा के ‘संवार लूं’, दम लगा के हइशा के ‘मोह-मोह के धागे’ और बद्रीनाथ की दुल्हनिया का टाइटल सॉन्ग ‘बद्री की दुल्हनिया’ जैसे गाने भी शामिल हैं। ‘संवार लूं’ गाने के लिए मोनाली ठाकुर को फिल्मफेयर अवॉर्ड और ‘मोह-मोह के धागे’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया। मोनाली ठाकुर कलर्स टीवी के रिएलिटी शो राइजिंग स्टार की जज भी रह चुकी हैं।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें