Happy Birthday Nana Patekar: अमराठी नाटक से अभिनेता नाना पाटेकर ने की अपने करियर की शुरूआत

0
155

नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा में अपने शानदार अभिनय के लिए जान जाते हैं।  नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 में हुआ था। जानकारी के अनुसार, नाना का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है। उन्होंने 13 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। नाना पाटेकर एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने जिस भी फिल्म को किया उस पर अपनी मुहर लगा दी। उनके बोलने के अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्मों में उनके मोनोलॉग को भी काफी पसंद किया गया। वह भारत की सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक हैं, अपने एक्टिंग टैलेंच के लिए प्रसिद्ध होने के अलावा वह अपनी स्क्रिप्ट राइटिंग और फिल्म मेकिंग के लिए भी पॉपुलर हैं। बता दें कि, उन्हें भारत के कई फिल्म उद्योगों में सबसे ज्यादा मान्यता मिली है और फिल्म कलाकार बनने से पहले वह एक भारतीय प्रादेशिक सेना अधिकारी थे।

मीडिया की माने तो, नाना पाटेकर ने अपना करियर मराठी नाटक से शुरू किया और फिर बॉलीवुड में कदम रखा। उनका पहला बड़ा ब्रेक फिल्म “गमन” में हुआ जिसमें उन्होंने एक छोटे से किरदार के साथ एक्टिंग की शुरुआत की। नाना को फेम फिल्म परिंदा से मिली थी। फिल्म में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी वहीं, नाना ने अपने शानदार अभिनय के बल पर चार फिल्मफेयर और तीन राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड जीते हैं। उन्होंने ‘गिद्द’, ‘अंकुश’, ‘प्रहार’, ‘प्रतिघात’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। नाना को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2013 में नाना को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here