नील नितिन का जन्म 15 जनवरी 1982 को मुंबई में सिंगर नितिन मुकेश के घर हुआ। बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया की माने तो, नील नितिन दिवंगत गायक मुकेश के पोते हैं। नील नितिन मुकेश ने अपने पिता और दादा का नाम अपने नाम में उपनाम के रूप में लगाया। नील नितिन को बॉलीवुड का चॉकलेटी बॉय कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, नील नितिन के करियर की बात करें तो इन्होंने ‘विजय’ (1988) और ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ (2002) फिल्मों में ऋषि कपूर और गोविंदा के बचपन का किरदार निभाया था। उनके काम को तब भी बहुत पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने 2002 में आई फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इसके बाद नील ने वर्ष 2007 में सीताराम राघवन की फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ से डेब्यू किया था और यह फिल्म बेस्ट मेल डेब्यू के लिए नॉमिनेट हुई थी। नील नितिन ने न्यूयॉर्क, 7 खून माफ, डेविड, वजीर, 3जी, प्लेयर्स, प्रेम रतन धन पायो, गोलमाल अगेन, साहो और बाईपास जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें