Happy Birthday Nora Fatehi: अभिनेत्री नोरा फतेही आज मना रही अपना जन्मदिन, जानिए कैसा रहा उनके करियर का सफर

0
107

बॉलीवुड इंडस्ट्री में टैलेंट की भरमार है लोग अपने टैलेंट की वजह से इस इंडस्ट्री में आते हैं और अपनी पहचान बनाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सात समंदर पार जाकर बॉलीवुड में एंट्री के लिए कड़ा संघर्ष किया। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही की, जिनके गानों ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। इतनी सफलता हासिल करने वाली नोरा ने अपने करियर की शुरुआत जीरो से की थी। आज नोरा अपना जन्मदिन मना रही हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी 1992 को कनाडा में हुआ था। नोरा एक डांसर होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं। उन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है। आज वह अपने गानों के जरिए लाखों दिलों पर राज करती हैं। नोरा को फिल्मों से ज्यादा गानों में देखा गया। वे सभी गाने जिनमें उन्होंने अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए, सुपरहिट हुए। नोरा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘रोर: टाइगर ऑफ द सुंदरबन्स’ से की थी। नोरा ने फिल्म ‘रोर’ में कमाल का काम किया था। इसके बाद उन्हें तेलुगु फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला। नोरा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन नौ में भी नजर आई थीं, जहां से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई। इस शो के बाद नोरा ने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा लिया। इस मंच से नोरा ने दुनिया को अपना टैलेंट दिखाया। उनके जबरदस्त डांस मूव्स की दुनिया दीवानी हो गई।

जानकारी के अनुसार, नोरा के पास अब काम और पहचान की कमी नहीं है। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में ‘दिलबर दिलबर’ गाने से नोरा ने सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आईं। वहीं, नोरा जॉन की फिल्म ‘बाटला हाउस’ में ‘साकी साकी’ और ‘स्त्री’ में ‘कमरिया’ पर भी अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here