Happy Birthday Om Birla: लोक सभा अध्‍यक्ष ओम बिरला का जन्‍मदिन आज, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी बधाई

0
62

ओम बिरला का जन्म 23 नवंबर 1962 को में हुआ। उन्‍होंने शिक्षा एम.कॉम (राजकीय कॉमर्स कॉलेज कोटा और एमडीएस विश्वविद्यालय, अजमेर) किया। मीडिया की माने तो, बिरला के राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 1978 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानपुरा, कोटा से हुई। वे यहां छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। छात्र राजनीति के बाद वे भारतीय जनता युवा मोर्चा, कोटा के जिलाध्यक्ष बनाए गए। उन्होंने लगातार 6 साल तक प्रदेशाध्यक्ष के पद पर कार्य किया। बिरला अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वे राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ, नई दिल्ली के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सौम्य एवं सरल व्यक्तित्व के धनी, लोकप्रिय जननेता, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आज 23 नवंबर को जन्मदिन है। इस मौके पर देश के तमाम नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। तो वहीं, सभी नेताओं के स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं का ओम बिरला ने हार्दिक धन्यवाद कहा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सदन के अंदर लोकतांत्रिक मूल्यों व सकारात्मक चर्चाओं का नया दौर विकसित कर संसदीय प्रक्रियाओं को और सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ।

CM योगी ने कहा, जनप्रिय, मृदुभाषी एवं जुझारू राजनेता, माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा से आपको सुदीर्घ और सुयशपूर्ण जीवन की प्राप्ति हो, दीर्घकाल तक माँ भारती की सेवा का सौभाग्य मिले, यही प्रार्थना है।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि, माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके अनुभव, विशेषज्ञता और संवेदनशीलता ने सदन व लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और समृद्ध किया है।आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here