दिग्गज अभिनेता परेश रावल का जन्म 30 मई साल 1955 में मुंबई में हुआ था। मीडिया सूत्रों के अनुसार, परेश रावल आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। 4 दशक के फिल्मी करियर में परेश रावल ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उनका अंदाज हर किसी को भा जाता है। नेगेटिव रोल से लेकर कॉमेडी रोल तक उन्होंने अपने दमदार अभिनय की छाप हर के जॉनर में बखूबी छोड़ी है।अपनी अदाकारी से परेश रावल ने हिंदी सिनेमा में शानदार योगदान किया है।
बता दें कि, परेश रावल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1982 में गुजराती फिल्म ‘नसीब नी बलिहारी’ से की थी। वहीं बॉलीवुड में परेश रावल की डेब्यू फिल्म 1984 में आयी फिल्म ‘होली’ से किया था। इस फिल्म में परेश रावल ने एक सहायक अभिनेता का किरदार निभाया था। वहीं अभी तक परेश रावल ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे दी हैं। परेश रावल गुजरती, हिंदी, तेलुगु, मराठी फिल्मों में काम कर चुके है। परेश रावल ने अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की थी। इसके बाद फिल्मों में अपना हाथ आजमाया। साल 1985 में राहुल रवैल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अर्जुन’ में परेश रावल ने विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में हीरो से ज्यादा सुर्खियां परेश रावल ने विलेन के किरदार से बटोर ली थीं। कुछ ही फिल्मों के बाद परेश रावल इंडस्ट्री में स्टार बन गए। परेश रावल को सबसे ज्यादा शोहरत फिल्म हेरा-फेरी से मिली थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, परेश रावल को अपने दमदार अभिनय के लिए अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं। साल 1994 में परेश रावल ने ‘वो छोकरी’ फिल्म में काम किया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। ‘हेरा फेरी’ उनके करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। इससे पहले उन्हें साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘सर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। 2003 में एक बार फिर से उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें ‘आवारा पागल दीवाना’ के लिए यह अवॉर्ड मिला था। साल 2014 परेश रावल के लिए बड़ा खास था। उस साल उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें