Happy Birthday Parineeti Chopra: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज अपना 35वां जन्‍मदिन मना रही है

0
195

परिणीति का जन्म 22 अक्टूबर 1988 में अंबाला हरियाणा में हुआ था। परिणीति एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहीं, एक्ट्रेस आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। मीडिया की माने तो, उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर 17 साल की ही उम्र में आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गई थी। जहां पर उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री हासिल की है। पढ़ाई पूरी होने के बाद परिणीति ने कुछ वक्त तक लंदन में इन्वेस्टमेंट बैंकर की नौकरी की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने साल 2011 में सबसे पहले फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल से बतौर एक्टिंग करियर शुरू किया था। जिसके बाद एक्ट्रेस को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के बाद परिणीति ने तमाम मूवीज में अभिनय किया था। इसके बाद वो इश्कजादे में नजर आई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। इसके अलावा वो शुद्ध देसी रोमांस, गोलमाल अगेन, केसरी, किल दिल, हंसी तो फंसी, दावत ए इश्क, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। परिणीति चोपड़ा फिल्म मिशन रानीगंज में नजर आई हैं। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा के साथ अक्षय कुमार नजर आए हैं।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here