Happy Birthday Rajpal Yadav : अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव

0
167

राजपाल यादव आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। कॉमेडी की दुनिया के किंग कहे जाने वाले राजपाल यादव ने बॉलीवुड में 25 साल से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं। राजपाल यादव का जन्‍म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुआ था। जानकारी के अनुसार, राजपाल यादव अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में आने से पहले राजपाल ने 1990 के अंत में प्रकाश झा के दूरदर्शन पर आने वाले शो ‘मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल’ में काम किया था। यह शो ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ का अगला पार्ट था, जो देशभर में बड़ा हिट हुआ। इसके बाद 1999 में आई ‘मस्त’ से राजपाल ने बड़े पर्दे पर अपना सफर शुरू किया।

मीडिया की माने तो, राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘शूल’ से शुरू की थी। जो साल 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में वो कुली की भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद धीरे-धीरे एक्टर को अलग-अलग फिल्मों में काम मिलने लगा और फिर वो कॉमेडी के बादशाह बनकर उभरे। साल 2000 से लेकर 2010 तक राजपाल यादव ने ‘कंपनी’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘हंगामा’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘चुप चुप के’, ‘भूल भुलैया’, ‘ढोल’, ‘मालामाल वीकली’, ‘भागम भाग’, ‘पति, पत्नी और वो’, ‘दे दना दन’, ‘वक्त’, ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अहम किरादारों में एक नजर आए थे। राजपाल यादव ‘जुड़वा 2’, ‘कूली नंबर 1′ ,’ड्रीम गर्ल 2’, ‘मस्ती एक्सप्रेस’ और ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आए हैं। राजपाल फिल्म भूल भुलैया 3 और ‘वेलकम टू जंगल’ में भी नजर आएंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here