भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर राकेश शर्मा का आज यानी 13 जनवरी को 73वां जन्मदिन है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राकेश शर्मा का जन्म पंजाब के पटियाला में 13 जनवरी 1949 को हुआ था। 3 अप्रैल 1984 को राकेश शर्मा अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे। दुनिया के 138 वे अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर के पद पर रिटायर हुए हैं। उन्होंने करीब 8 दिन तक अंतरिक्ष में बिताए थे।
मीडिया की माने तो, राकेश शर्मा ने अपनी पढ़ाई सेंट जॉर्ज ग्रामर स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के निजाम कॉलेज से स्नातक किया। जुलाई 1966 में वह नेशनल डिफेंस एकेडमी से वायुसेना प्रशिक्षु के तौर जुड़े। इसके बाद उनको साल 1970 में भारतीय वायुसेना में टेस्ट पायलट के तौर शामिल किया गया था। राकेश शर्मा ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भी हिस्सा लिया था। उस समय वह पायलट की भूमिका में थे। साल 1982 में यह फैसला लिया गया एक भारतीय रूसी अभियान साथ अंतरिक्ष में जाएगा। उस समय तक राकेश शर्मा स्क्वाडर्न लीडर बन चुके थे। राकेश शर्मा ने खुद निर्णय लिया था कि वह चुनौतीपूर्ण मिशन में शामिल होंगे। इससे पहले उन्हें कठिन परीक्षण में शामिल होना था। उन्होंने प्रशिक्षण लिए और खुद को सोवियत अंतरिक्ष विशेषज्ञ के तौर पर स्थापित किया। इसके बाद तय हो गया कि अंतरिक्ष में राकेश शर्मा जाएंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश शर्मा जब अतंरिक्ष से लौटकर आए, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पूछा कि भारत कैसा दिखता है, तो उन्होंने जवाब दिया कि सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा। राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय के साथ ही ‘सोवियत संघ के हीरो’ पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय हैं। भारत सरकार की तरफ से राकेश शर्मा को सर्वोच्च वीरता पुरस्कार और अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है। वहीं उनके जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी है। डॉ. मोहन यादव ने लिखा “अंतरिक्ष में भारत का परचम फहराने वाले प्रथम यात्री एवं अशोक चक्र से सम्मानित विंग कमांडर श्री राकेश शर्मा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। अंतरिक्ष क्षेत्र में दिए गए आपके अमूल्य योगदान से इस देश की भावी पीढ़ियां सदैव प्रेरणा लेती रहेंगी।”
अंतरिक्ष में भारत का परचम फहराने वाले प्रथम यात्री एवं अशोक चक्र से सम्मानित विंग कमांडर श्री राकेश शर्मा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। अंतरिक्ष क्षेत्र में दिए गए आपके अमूल्य योगदान से इस देश की… pic.twitter.com/QoowMKx1Pf
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 13, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें