अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपना जलवा कायम किया है। रकुल प्रीत आज 10 अक्टूबर को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मीडिया की माने तो, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की। रकुल प्रीत ने तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रकुल प्रीत को साल 2009 में कन्नड़ मूवी ‘गिल्ली’ से डेब्यू मिला था। कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषाओं में कई फिल्में करने के बाद रकुल ने 2014 में फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। रकुल प्रीत सिंह ने ‘यारियां’, ‘रनवे’, ‘थैंक गॉड’ और ‘दे दे प्यार दे’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। वो जल्द ही सलमान खान के साथ ‘किक 2’ में नजर आएंगी।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें