साउथ अभिनेता राणा दग्गुबाती का जन्म 4 दिसंबर 1984 को चेन्नई में हुआ था। बेहद ही हैंडसम सुपरस्टार राणा दग्गुबाती का आज जन्मदिन है। राणा दग्गुबाती आज 39 साल के हो गए है। उनका पूरा नाम रामा नायडू राणा दग्गुबाती है। मीडिया की माने तो, राणा दग्गुबाती ने कोणिक इंस्टीयूट ऑफ इमेजिंग एंड टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है। यहां उन्होंने फोटोग्राफी का कोर्स पूरा किया है। पढ़ाई के बाद उन्होंने डॉक्यूमेंट्री मेकिंग का काम किया। साथ ही साथ वो एडवर्टाइजमेंट डायरेक्शन का भी काम करते रहे।
जानकारी के मुताबिक, वो साल 2011 में रिलीज बॉलीवुड फिल्म ‘दम मारो दम’ में एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इस फिल्म में अपने एक्टिंग के लिए वो सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए जी सिने पुरस्कार जीत चुके हैं। साल 2010 में बतौर अभिनेता राणा को तेलुगू मूवी ‘लीडर’ से ब्रेक मिला। ये एक सियासी रंजिशों से भरपूर एक थ्रिलर मूवी थी। राणा को सबसे बड़ी कामयाबी ‘बाहुबली’ फिल्म से मिली। जहां उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इस फिल्म से राणा को एक बहुत बड़ा फैन बेस मिला। साथ ही उनके शानदार अभिनय की खूब चर्चाएं हुई। राणा हिंदी भाषा की कई बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जिनमें ‘बेबी’, ‘हाउसफुल-4’ और ‘गाजी अटैक’ शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें