रानी मुखर्जी का जन्म साल 1978 को मुंबई में हुआ था। रानी खुद एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता राम मुखर्जी एक जाने-माने निर्देशक रहे। रानी मुखर्जी इंडस्ट्री सबसे चर्चित और मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं। रानी ने अपने अभिनय और खूबसूरती से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई और शोहरत की बुलंदियों को भी छूआ। आज रानी अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि, रानी मुखर्जी ने मुंबई के मानेकजी कूपर हाईस्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद एसएनडीटी वुमंस यूनिवर्सिटी से होम साइंस विषय से ग्रेजुएशन की।
मीडिया की माने तो, रानी ने साल 1996 में बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। फिल्म में रानी मुखर्जी के अभिनय खूब पसंद किया गया। वैसे तो रानी मुखर्जी ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘गुलाम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘चलते-चलते’, ‘ब्लैक’, ‘मुझसे दोस्ती करोगी’, ‘मर्दानी’, ‘बंटी और बबली’, ‘हम तुम’, ‘वीर जारा’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘हद कर दी आपने’, ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘युवा’, ‘हिचकी’ और ‘मिसेज चेटर्जी वर्सेज नॉर्वे’, ‘तलाश’ और कई अन्य फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्हें पिछली बार ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में देखा गया था। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। एक्ट्रेस को इस इंडस्ट्री में 27 साल हो चुके हैं। इन सालों में अभिनेत्री ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्मों काम किया, जिसके लिए उन्हें कई बार बेस्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड भी मिला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें