Happy Birthday Ratna Pathak Shah: छोटे पर्दे से अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने की थी अपने करियर की शुरूआत

0
74

रत्ना पाठक शाह आज 18 मार्च को अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। रत्ना पाठक शाह जन्‍म 18 मार्च 1957 को मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली दिग्गज एक्ट्रेस को अभिनय की दुनिया में 3 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। रत्ना पाठक की मां दीना पाठक भी हिंदी फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस थीं। रत्ना पाठक ने मुंबई से ही पढ़ाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, वहीं 1981 के बैच में रत्ना पाठक ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा भी ज्वाइन किया था। रत्ना पाठक शाह को छोटे पर्दे से असल पहचान मिली है। रत्ना पाठक शाह ने अपने करियर के दौरान कई सीरियल में शानदार काम किया, लेकिन उन्हें पॉपुलर कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से जबरदस्त नेम फेम मिला। टीवी की ‘माया साराभाई’ आज भी लोगों के बीच अपने कुछ शानदार ने किरदार के लिए चर्चा में बनी रहती हैं।

मीडिया की माने तो, छोटे पर्दे से लेकर रुपहले पर्दे तक या फिर कहें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी रत्ना ने अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया। फिल्मों और सीरियल्स में अपने बेहतरीन किरदारों के लिए जानी जाती हैं। भारतीय अभिनेत्री रत्ना को ‘फिल्मी चक्कर’, ‘इधर-उधर’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे टीवी शो से काफी शोहरत मिली है। वहीं रत्ना ‘गोलमाल 3’, ‘मिर्च मसाला’, ‘जाने तू या जाने ना’, ‘खूबसूरत’, ‘एक मैं और एक तू’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं है। साल 2017 में आई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। हाल ही में एमेजन प्राइम की फिल्म ‘अनपॉज़्ड’ में भी वह नजर आई थीं और इसी तरह रत्ना के एक्टिंग का सिलसिला जारी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here