Happy Birthday Ravindra Jadeja: 35 साल के हुए भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा

0
113

रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 में गुजरात में हुआ था। रविंद्र जडेजा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। जडेजा की गिनती सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड के बेस्ट ऑलराउंडर में से एक हैं। जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर कई मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। मीडिया की माने तो, जडेजा आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स को अपने खेल के दम पर चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, जडेजा ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया। उसके बाद से वह टीम इंडिया में बने हुए हैं। बता दें, जडेजा भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट के नियमित सदस्य हैं। रविंद्र जडेजा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बल पर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से गदर मचा दिया और 2009 में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। वनडे में अपने पहले 4 सालों में ज्‍यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन इंग्‍लैंड में 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा विकेट लिए और गोल्‍डन बॉल जीती, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुढ़कर नहीं देखा। जडेजा आज भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, रविंद्र जडेजा टी-20 सीरीज में भारत के अगले उपकप्तान बनाए जा चुके हैं। 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्में जड्डू भारत के लिए अबतक 67 टेस्ट, 197 वनडे और 64 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। हैरान करने वाली बात है कि आईपीएल के स्टार ऑलराउंडर के नाम वनडे और टी-20 में कोई शतक नहीं है जबकि तीन सेंचुरी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने टेस्ट में 275 विकेट झटके। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 42 रन देकर 7 विकेट है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here