अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का जन्म 18 दिसम्बर 1986 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। ऋचा चड्ढा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऋचा के पापा पंजाबी और मम्मी बिहार की रहने वाली है। ऋचा के पापा का मैनेजमेंट फर्म है और मम्मी पॉलिटिकल साइंस की प्रोफेसर है। ऋचा के घर में शुरू से पढ़ाई का माहौल था और ऋचा पहले जर्नलिस्ट बनना चाहती थी। ऋचा चड्ढा ने अपने पुराने इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया है कि वह एक जर्नलिस्ट बनना चाहती थी। ऋचा ने अपनी शुरुआत एक मैग्जीन में बतौर इंटर्न की थी। अपनी इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के एक एक्टर को इंटरव्यू के लिए कॉल किया था और 6 महीने बाद इसी एक्टर के साथ वह फिल्म में नजर आई थी।
मीडिया की माने तो, ऋचा चड्ढा ने साल 2008 में फिल्म ‘ओये लक्की लक्की ओये’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें वह अभय देओल के अपोजिट नजर आई थी, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिली थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें