Happy Birthday Riteish Deshmukh: एक्टर बनने से पहले आर्किटेक्ट थे रितेश देशमुख,किस्मत ने ऐसे बना दिया बॉलीवुड स्टार

0
212

एक्टर रितेश देशमुख आज अपना 45वां जन्‍मदिन मना रहे है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनका जन्‍म 17 दिसंबर 1978 को हुआ था। रितेश महाराष्ट्र के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता विलास राव देशमुख राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। बहुत कम लोगों को यह बात मालूम होगी कि अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले रितेश एक आर्किटेक्ट थे। उन्होंने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की और उसके बाद एक विदेशी आर्किटेक्ट फर्म में प्रैक्टिस करने लगे। यहां उन्होंने एक साल तक काम किया। बाद में, उन्होंने अपना मन बदला और फिल्म इंडस्ट्री की तरह रुख कर लिया।

मीडिया की माने तो, बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख उन कलाकारों में से एक हैं जो कॉमेडी से लेकर गंभीर रोल में आसानी से फिट हो जाते हैं। वह अब तक हाउसफुल सीरीज से लेकर धमाल जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को गुदगुदा चुके हैं। वहीं, एक विलेन में निगेटिव किरदार निभा कर रितेश यह साबित कर चुके हैं कि किसी भी कैरेक्टर को वह बखूबी निभा सकते हैं। रितेश हर साल 17 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। रितेश ने अपना फिल्मी सफर ‘तुझे मेरी कसम’ से शुरू किया था। इस फिल्म में उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने भी काम किया था। हालांकि वह अपनी डेब्यू फिल्म से लोगों के बीच उतने लोकप्रिय नहीं हुए। साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मस्ती’ ने उन्हें रातोंरात मशहूर बना दिया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। अपनी एक्टिंग के दम पर रितेश लाखों दिलों पर राज करते हैं। हिंदी के अलावा वह मराठी सिनेमा में भी सक्रिय हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here