सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपना बचपन हैदराबाद में बिताया और वहीं से टेनिस में अपना करियर शुरू किया। सानिया के लिए उनका जन्मदिन बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन उनकी मां का जन्मदिन भी आता है। भारत की पहली ग्रैंड स्लैम विजेता महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। मीडिया की माने तो, सानिया भारत की सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई मेडल और ट्राफियां भारत के लिए जीती हैं। सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर की शुरुआत 14 साल की छोटी उम्र में की थी। सानिया मिर्जा को 2004 में अर्जुन अवॉर्ड, 2005 डब्ल्यूटीए न्यूकमर्स ऑफ द ईयर, 2006 में पद्मश्री और 2015 में राजीव गांधी खेल रत्न, 2016 में पद्मभूषण और 2016 में ही एनआरआई ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था। वर्ष 2014 में तेलंगाना सरकार ने सानिया मिर्जा को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपना डेब्यू साल 1999 में किया था और अगले ही साल उन्होंने पाकिस्तान में खेले गए इंटेल जूनियर चैंपियनशिप जी-5 मैच में सिंगल्स और डबल्स मैच जीते। साल 2003 सानिया के इस सफर में सबसे रोमांचक मोड़ लेकर आया, जिसमें सानिया ने विंबलडन में डबल्स के दौरान जीत हासिल की थी2003 में रुसी खिलाड़ी अलिसा केलबानोवा के साथ जोड़ी बनाते हुए सानिया मिर्जा फाइनल में पहुंची थीं। वह रीता डाबर के साल 1952 में एकल स्पर्धा में फाइनल में जगह बनाने के बाद ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी थी। रीता डाबर केवल उपविजेता रही थीं, लेकिन सानिया मिर्जा ने जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 के मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई, जहां वह भारतीय दिग्गज महेश भूपति के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट पर उतरी थीं। इस जोड़ी ने उम्दा प्रदर्शन दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब अपने नाम किया था। पूर्व युगल विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें