अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2 नवम्बर 1965 को दिल्ली में जन्में शाहरुख खान ने टीवी शो ‘फौजी’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। ‘फौजी’ उनके करियर का पहला टीवी शो था। इसी शो के जरिये शाहरुख खान ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली, इसके बाद काफी लंबे समय तक शाहरुख ने टीवी पर काम किया और फिर वह समय आया जब उनके हाथ लगी बॉलीवुड की पहली फिल्म ‘दीवाना’ जिसने उन्हें स्टार बनाया। शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं है। जिसमे ‘दीवाना’ के अलावा राजू बन गया जेंटलमैन, बाजीगर, डर, करण अर्जुन, यस बॉस, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, बादशाह, मोहब्बतें, देवदास, मैं हूं ना, स्वदेश, डॉन 2 जैसी कई तमाम उनकी सुपर हिट फिल्में रही हैं। हालांकि इस लिस्ट मे और भी कई सारी फिल्मों के नाम है।
अभिनेता शाहरुख खान के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं जिनके लिए एक्टर का बर्थडे बहुत खास है। मीडिया की माने तो, हर बार की तरह इस बार भी शाहरुख खान के हजारों फैंस सुपरस्टार की एक झलक पाने और उन्हें जन्मदिन विश करने के लिए पहले से ही मन्नत के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए। वहीं शाहरुख खान ने भी बीती रात अपने घर की बालकनी में पहुंचकर फैंस को सरप्राइज दिया और उन्हें बर्थडे विश करने आए फैंस को खास अंदाज में थैंक्यू भी कहा।
Image source: wikipedia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें